Delhi News: दिल्ली में फिर से शुरू होगी ‘बेड एंड ब्रेकफास्ट’ योजना, आम लोगों में खुशी
                                Delhi News: दिल्ली सरकार एक बार फिर से ‘बेड एंड ब्रेकफास्ट’ (B&B) योजना को शुरू करने की तैयारी में है। इस योजना का मकसद राजधानी में आने वाले पर्यटकों को सस्ता और आरामदायक ठहरने का विकल्प देना है, साथ ही दिल्ली के स्थानीय लोगों को अपने घरों से अतिरिक्त आमदनी का अवसर प्रदान करना है।
सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि इस योजना को बेहतर रूप में दोबारा लागू करने के लिए गोवा की ‘होमस्टे और बेड एंड ब्रेकफास्ट’ नीति का अध्ययन किया जा रहा है। गोवा में यह योजना सफल रही है और नीति आयोग ने भी अन्य राज्यों को इसे अपनाने की सलाह दी थी।

क्या है योजना का उद्देश्य
इस योजना के तहत दिल्ली के निवासी अपने घर के कुछ हिस्से को पर्यटकों के ठहरने के लिए ‘होमस्टे’ या ‘बेड एंड ब्रेकफास्ट’ यूनिट में बदल सकते हैं। इसके बदले उन्हें सरकार की ओर से प्रोत्साहन और सहायता दी जाएगी। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और पर्यटकों को होटल जैसी जगह की बजाय घर जैसा माहौल मिलेगा।
कब हुई थी शुरुआत
यह योजना पहली बार साल 2007 में शुरू की गई थी। उस समय दिल्ली सरकार 30 दिनों के भीतर इच्छुक लोगों का पंजीकरण करती थी। 2023 तक इस योजना के तहत करीब 432 घरों में 2,200 से ज्यादा कमरे पंजीकृत हुए थे।

क्यों हुई थी बंद
अधिकारी के मुताबिक, योजना में कुछ कमियां सामने आई थीं, जिसके कारण इसे बाद में बंद करना पड़ा। अब सरकार इसमें सुधार करके इसे दोबारा शुरू करने की तैयारी कर रही है ताकि यह अधिक प्रभावी और पारदर्शी बन सके।
नई नीति लागू होने के बाद दिल्ली के लोगों को अपने घर से ही आय का स्रोत मिलेगा और राजधानी आने वाले पर्यटकों को भी किफायती दरों पर ठहरने की सुविधा प्राप्त होगी।






