Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव सोने की तस्करी करते गिरफ्तार, 14 किलो गोल्ड छुपाकर ला रही थी भारत, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु हवाई अड्डे से सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने लगभग 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वही एक्ट्रेस ने अपना बचाव करते हुए एक चोकाने वाली बात कहीं है. जिसमें रान्या ने कर्णाटक के आईपीएस अधिकारी के. रामचंद्र की सोतेली बेटी होने का दावा किया है.

पुलिस को हुआ शक तो की निगरानी

बेंगलुरु एअरपोर्ट से दुबई 15 दिन में 4 बार सफ़र कर रही रान्या के उपर पुलिस को शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने रान्या के उपर निगरानी रखनी शुरू कर दिया और मौका देखते ही उसे रंगे हाथों पकड़ लिया है. जिसके बाद एक्ट्रेस ने पिता के आईपीएस होने की बात कहीं हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नही हुई है.

गिरफ़्तारी के बाद अदालत के चक्कर

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में अधिकारियों के मुताबिक सोमवार रात को बेंगलुरु के केम्पेगोड़ा इंटरनेशनल एअरपोर्ट में डायरेक्टर ऑफ़ रिवेन्यू इंटेलिजेंस ( डीआरआई) ने गिरफ़्तारी को अंजाम दिया है. जिसके बाद एक्ट्रेस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

कन्नड़ फिल्म माणिक्य से हुई फेमस

रान्या को कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ भूमिका अदा करने के लिए जाना जाता है. माणिक्य फिल्म ने एक नई पहचान दी लेकिन अब एक्ट्रेस तस्करी के मामले में सुर्ख़ियों में है. पुलिस के मुताबिक रान्या के साथ और भी लोग इस अपराध में शामिल हो सकते है. जिसकी जाँच पुलिस द्वारा शुरू कर दिया है. दुबई से भी कुछ लोगों के इसमें शामिल होने की पुष्टि पुलिस अधिकारी कर रहे है. 2 देशों के बीच यह सोने की स्मगलिंग का बड़ा मामला होने की आशंका पुलिस द्वारा जताई गयी है.

क्यों मच रहां है बवाल

33 वर्षीय रान्या ने आइपीएस के. रामचंद्र राव की सोतेली बेटी होने की बात कहीं है. जिसको लेकर अब बवाल मच गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने यह बात कस्टम अधिकारियों से बचने के लिए की है. जिसके बाद अधिकारियों ने आरोपी के बेंगलुरू निवास में भी तलाशी ली है. जिसमें 2 करोड़ कैश बरामद हुआ है.

क्या होती है कस्टम जांच

कस्टम अधिकारी एअरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों और उनके सामान की जाँच करते है. जिससे अवेध गतिविधियों से बचा जा सके. इस जाँच प्रक्रिया से सभी यात्रियों को गुज़रना पड़ता हैं. अधिकारियों की नियुक्ति गवर्नमेंट द्वारा की जाती है ताकि स्मगलिंग और तस्करी जेसी गतिविधियों को देश के अंदर आने से रोका जा सके.

क्या होती है स्मगलिंग की सज़ा

सोने की तस्करी से सम्बंधित सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 धरा 132 तस्करी को परिभाषित करता है जिसमे तस्करी का सामान जब्त किया जा सकता है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *