उत्तराखंड में आने वाले सप्ताह में मौसम सुहावना होने का पूर्वानुमान है .तापमान में हल्की वृद्धि देखने को मिल सकती है. जबकि ऊँचे पहाड़ों पर थोड़ी ठण्ड हो सकती है. फ़िलहाल देहरादून में 26.8 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में हवा और धुप देखीं जा सकती है. जिससे लोगों को ठण्ड से राहत मिलेगीं. वही रात के समय मौसम में गिरावट हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मौसम ने करवट ली है. जबकि लोगों को राहत मिली हैं हालांकि पहाड़ों में धुप खिलने से बर्फ पिघल रहीं है. जिससे कुछ इलाकों में सर्द हवाएं टूरिस्टों का दिल खुश कर सकती है. लेकिन सुबह और शाम सर्द हवाओं से सर्दी का एहसास हो सकता है.
उत्तराखंड के सभी प्रमुख जिलों में मौसम साफ़ रहेगा. देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, न्यू टेहरी और मुक्तेश्वर में बीते समय के अनुसार मौसम अभी सामान्य बना रहेगा. साफ़ हवा सूरज की खिली हुई धुप और ठंडी हवाओं के साथ कुछ इलाकों में हल्की बर्फ़बारी भी हो सकती हैं. वहीं रात के समय मौसम ठंडा रहेगा लेकिन बर्फ़बारी और बारिश की संभावना नहीं हैं.
इसे भी देखें –उत्तराखंड के तीन जिलों में हिमस्खलन का खतरा, डीजीआरई ने जारी किया अलर्ट
IMD के निदेशक डॉ विकर्म सिंह ने जानकारी दी है, की आने वाले 2-3 दिनों तक मौसम शुष्क होगा शनिवार का इलाके में मौसम साफ़ रहेगा, और सूरज अपनी पूरी चमक बिखेरेगा लेकिन कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे इस बीच हल्की बारिश और बर्फ़बारी भी हो सकती है. बीते 24 घंटों के मुताबिक पहाड़ो की गोद में बसे देहरादून का तापमान आज अधिकतम 26.8 और न्यूनतम 9.8 दर्ज़ किया गया है.

IMD REPORT के अनुसार
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून का अधिकतम तामपान 26.8 और न्यूनतम 9.8 रहा. वही पंतनगर का अधिकतम तापमान 25.० और न्यूनतम 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 21.4 और न्यूनतम 2.8 डिग्री देखा गया है, और न्यू टेहरी का अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम 5.8 डिग्री दर्ज़ किया गया हैं. रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 103 दर्ज़ किया गया है .जो मध्यम श्रेणी में रखा गया है.
Story by- Megha Bhardwaj