Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

नैनीताल में होली का रंग, सैलानियों की उमड़ी भीड़, झील किनारे बढ़ी चहल-पहल

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसका प्रभाव बुधवार से दिखने लगेगा। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, जबकि नैनीताल जैसे क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं।

जलवायु परिवर्तन का असर, बढ़ रही सर्दी

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार सर्दी लगभग 15-25 दिन आगे खिसक गई है और इसका असर मार्च के मध्य तक बना रह सकता है। आमतौर पर फरवरी में समाप्त होने वाला पश्चिमी विक्षोभ अब मार्च तक सक्रिय रहने लगा है। इसी कड़ी में यह विक्षोभ इस महीने का दूसरा होगा।

नैनीताल में कोहरा और ठंड, झील का जलस्तर गिरा

रविवार को नैनीताल में पूरे दिन बादल छाए रहे, हल्का कोहरा भी बना रहा। हालांकि बारिश नहीं हुई, लेकिन ठंड में इज़ाफा हुआ है। वहीं, नैनी झील का जलस्तर लगातार गिर रहा है और यह अब पांच फीट तक नीचे चला गया है।

होली पर सैलानियों से गुलजार रहेगा नैनीताल

महाकुंभ के बाद अब नैनीताल का पर्यटन फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। बीते वीकेंड पर सैलानियों की अच्छी-खासी आमद देखी गई और होली के दौरान नैनीताल पूरी तरह पैक रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

महाकुंभ के चलते बीते दिनों नैनीताल में पर्यटन 75% तक गिर गया था, लेकिन अब पर्यटकों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है। इस वीकेंड में शुक्रवार से रविवार तक हजारों पर्यटक नैनीताल पहुंचे।

पर्यटन स्थलों पर दिखी रौनक, होटल फुल

चिड़ियाघर, केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन और माल रोड पर दिनभर चहल-पहल रही। नौका विहार के लिए भी अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी। वहीं, पंगोट, भीमताल, मुक्तेश्वर, कैंची धाम और भवाली में भी सैलानियों की अच्छी-खासी मौजूदगी रही।

होली की छुट्टियों के चलते नैनीताल में पर्यटन और तेज़ होने की संभावना है। शहर के आधुनिक होटलों में 70% से ज्यादा कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं। अगले कुछ दिनों में यहां और ज्यादा भीड़ बढ़ सकती है।

Story by-Megha bhardwaj

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *