इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आईफा) अवार्ड में बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॅार्ड जीतकर जुबिन नौटियाल देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट के बाहर
उनके फैंस ने फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। जिसके बाद जुबिन नौटियाल अपने देहरादून वाले घर रवाना हो गए।
जुबिन नौटियाल मुम्बई एयर इंडिया की फ्लाइट से देहरादून
एयरपोर्ट पहुंचे और हाथ जोड़ते हुए प्रशंसकों का आभार जताया। जिसके बाद प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो और सेल्फी ली।
जुबिन नौटियाल को पिंक सीटी जयपुर में आयोजित आइफा अवार्ड में बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिला है. उन्हें यह पुरस्कार फिल्म आर्टिकल 370 के गाने दुया के लिए दिया गया है. जुबिन ने बहुत फेमस गाने गायें है, जिसमे से ज्यादातर आज भी लोगों के दिल में बस्ते है, जैसे वफ़ा ना रास आई, लुट गए, तुझे भूलना तो चाहा और शीश नवाता हूँ.
इसे भी देखें-ऋषभ पन्त की बहन की शादी में शामिल होंगे धोनी, मसूरी में हो रहा हैं कार्यकर्म
अवार्ड लेते समय जुबिन ने कहा कि यह अवार्ड उनके माता-पिता और फंस को समर्पित है. जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया है. बताया जा रहा है जुबिन का यह दूसरा आइफा अवार्ड है.
जुबिन का जन्म 1989 उत्तराखंड में हुआ. 2011 में X फैक्टर शो से उनकी पहचान बननी शुरू हो गयी थी. 2015 में उन्होंने मेल वोकलिस्ट मिर्ची म्यूजिक एअर्द का ख़िताब जीता. जिसके बाद जुबिन लगातार अपनी आवाज़ के लिए फेमस है.
Story by- Megha Bhardwaj