CM पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में मोटापे के खिलाफ अभियान चलाया है. जिसमें प्रदेश के सरकारी विभाग हिस्सा लेंगे .अभियान का मुख्य उद्धेश्य नागरिकों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और फिटनेस के प्रति जागरूक बनाना है.
PM के आव्हान पर चलाया जा रहा है अभियान
PM मोदी के आव्हान के बाद प्रदेश सरकार मोटापे के खिलाफ अभियान की शुरुआत सरकारी विभागों से कर रहीं है. उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव को नोडल ऑफिसर बनाकर कार्ययोजना की शुरुआत के लिए निर्देश दे दिए है.
सचिवालय में हुई बैठक के अनुसार अधिकारियों को निर्देश देते हुए CM ने “फिट उत्तराखंड” की योजना बनाई और कहां कि यह अभी व्यापक रूप से चलाया जाये, जिसमें सरकारी और गैर सरकारी संगठनों को शामिल किया जायेगा. जिसके जरिये ज्यादातर लोगों को जागरूक किया जा सके. उन्होंने निर्देश देते हुए यह भी कहां कि इस अभियान के तहत भारतीय जीवनशैली में व्यायाम, योग और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए स्कूल कालेज में इसे प्रसारित किया जायेगा.
यह भी देखें- पर्वत शिरोमणि भगत सिंह कोश्यारी पुस्तक का विमोचन, ओम बिरला और मोहन सिंह बिष्ट रहे मौजूद
सरकार का उद्धेश्य प्रदेश के हर नागरिक को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है, जिससे लोगों की दिनचर्या में सूधार हो सके. इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए उचित प्रचार प्रसार किया जायेगा. जिससे लोगों को प्रेरित किया जा सके.
story by-Megha Bhardwaj