सार-देहरादून राजपुर रोड हादसे में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेस कर मामले का खुलासा किया है। भांजे को सैर कराने निकला था मामा.
राजधानी देहरादून के राजपुर रोड पर मर्सिडीज कार ने सड़क किनारे चल रहे चार मजदूरों को रौंद दिया।चारों की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार चालक गाड़ी रोकने के बजाय, कुछ दूरी पर खड़े स्कूटर को टक्कर मारकर भाग गया।
जिसके बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बुधवार रात को मर्सिडीज में मामा-भांजे को सैर कराने निकला था, लेकिन सैर चार मजदूरों की मौत का कारण बन गई। वहीं गुरुवार को एसएसपी अजय सिंह ने प्रेंस कांफ्रेस कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने कहां मामा- भांजा कार में सवार थे। भाजा 12 साल का है और चालक 22 साल का है।
युवक दिल्ली का रहने वाला है और अपनी रिश्तेदारी में देहरादून में रह रहा था। युवक के जीजा यहां रहते थे और कार के मालिक है। जानकारी के मुताबिक कार की रफ्तार 70 से 75 बताई जा रहीं है। हालांकि 22 वर्षीय चालक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इसे भी देंखे-CM धामी ने की होली अभिनन्दन कार्यकर्म में शिरकत, मंत्री जोशी संग खूब उड़ाया रंग
घटना के दौरान वह कार खड़ी कर दोस्त की स्कूटी लेकर भाग गया। बच्चे से भी पूछताछ की गई है। सीसीटीवी की भी छानबीन की जा रहीं है। जबकि सुत्रों के अनुसार घटनास्थल पर कैमरा नहीं था।
Story by- Megha Bhardwaj