Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

पर्वत शिरोमणि भगत सिंह कोश्यारी पुस्तक का विमोचन, ओम बिरला और मोहन सिंह बिष्ट रहे मौजूद

नई दिल्ली: उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के जीवन और योगदान पर आधारित पुस्तक “पर्वत शिरोमणि भगत सिंह कोश्यारी” का आज राजधानी में भव्य विमोचन किया गया। लेखक मदन मोहन सती द्वारा लिखित इस पुस्तक के विमोचन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट सहित कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस अवसर पर कहा कि भगत सिंह कोश्यारी जी का जीवन संघर्ष और सेवा का प्रतीक है। उन्होंने कहा, यह पुस्तक उनके व्यक्तित्व और विचारधारा को समझने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगी। वहीं, मोहन सिंह बिष्ट ने कोश्यारी जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी सादगी, ईमानदारी और कुशल नेतृत्व से विशेष पहचान बनाई।

पुस्तक के लेखक मदन मोहन सती ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भगत सिंह कोश्यारी जी का संपूर्ण जीवन समाज और राजनीति की सेवा में समर्पित रहा है। उन्होंने कहा, यह पुस्तक उनके प्रेरणादायक सफर को सबके सामने लाने का एक प्रयास है।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कई विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे, जिन्होंने भगत सिंह कोश्यारी जी के व्यक्तित्व और समाज सेवा में उनके योगदान की सराहना की। समारोह को ऐतिहासिक बताते हुए इसे उत्तराखंड और भारतीय राजनीति के लिए एक महत्वपूर्ण लेखन कार्य करार दिया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *