Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

नैनीताल घूमने का प्लान ? 2025 में इन 5 जगहों को जरुर करें एक्स्प्लोर !

अगर आप नैनीताल के आस पास घूमने के लिए ख़ूबसूरत जगहों कि तलाश कर रहे हैं तो इन जगहों पर जरुर जायें. नई दिल्ली से नैनीताल जाने का सबसे अच्छा माध्यम ट्रेन का है.  इसके अलावा आप बस के माध्यम से भी नई दिल्ली से नैनीताल जा सकते हैं.  प्रकृति की गोद में स्थित नैनीताल एक अप्रतिम और मन को शांति देने वाली जगह है. नैनीताल के आस-पास कई ताल और धार्मिक स्थान हैं. नैनीताल के साथ-साथ भीमताल, नौकुचियाताल, कैंचीधाम, ऋषिकेश को भी अपनी लिस्ट में जरुर शामिल करें.

हिमालय शृंखला में 6837 फीट की ऊँचाई में स्थित नैनीताल कुमाऊँ क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है. नैनीताल में नैनी झील, नैनी पीक, नैनादेवी मंदिर, राजभवन, मॉल रोड, स्नो व्यू पॉइंट जैसी जगहें महत्वपूर्ण हैं. नैनी झील में बोटिंग का लुफ्त जरुर उठायें. मॉल रोड शोपिंग के लिए एक बढ़िया विकल्प है.

नैनीताल से लगभग 24 किलोमीटर साऊथ-ईस्ट में स्थित ये झील काफी बड़ी और शांत है. यहाँ आप बोटिंग और कयाकिंग जैसी वाटर एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं. झील के बीच में स्थित टापू और एक्वेरियम रेस्तरां आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस देगा.

नैनीताल से लगभग  27 किलोमीटर साउथ-ईस्ट में स्थित इस झील की खासियत है कि इसके नौ कोने है, इसीलिए इसे नौकुचियताल कहते है. साथ ही भीमताल से इसकी दूरी मात्र 8.5 किलोमीटर है. ये जगह प्रकृति के समीप समय बिताने के लिए परफेक्ट है. यहाँ एडवेंचर लवर्स के लिए पैराग्लाइडिंग और बर्ड वॉचिंग जैसी एक्टिविटीज भी उपलब्ध हैं.

नैनीताल से सिर्फ 12 किमी दूर, 5500 फीट की ऊँचाई पर स्थित खुर्पाताल उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत झीलों में से एक है. ऊँचे-ऊँचे पेड़ों और नीले पानी वाली यह झील नैनीताल के पास सबसे मनोरम स्थानों में से एक है। खुर्पाताल में मीठे पानी की मछलियाँ बहुतायत में पाई जाती हैं साथ ही इसका पानी बिल्कुल साफ है. यह साफ-सुथरे स्थान नैनीताल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है.

नैनीताल से लगभग 20 किलोमीटर नार्थ-ईस्ट की दूरी पर भवाली रेंज में स्थित एक धार्मिक तीर्थस्थल है. यह नीम करोली बाबा का आश्रम है. यह नैनीताल में घूमने के लिए शीर्ष स्थानों में से एक है. यह एक भव्य मंदिर है, जो हनुमान मंदिर के लिए प्रसिद्ध है और हर साल देश भर से हजारों भक्तों को आकर्षित करता है.

स्टोरी : अंचला बधोलिया

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *