Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

PM मोदी का उत्तराखंड दौरा, पर्यटन बढ़ाने पर दिया ज़ोर

देवभूमि उत्तराखंड में आज प्रधानमंत्री मोदी ने मुखवा गाँव में माँ दुर्गा की आरती की और यमुनोत्री ,गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के पर्यटन को और विकसित करने का प्रण लिया है, साथ ही फ्लैग मार्च और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाते हुए लोगों को संबोधित किया हैं.

राज्य में पर्यटन को बढ़ाने के लिए 2 बड़े प्रोजेक्टों की घोषणा की हैं. जिसमें 6 हज़ार 11 करोड़ रुपये धार्मिक, सांस्कृतिक विरासत को बचाने और विकास के लिए खर्च करने की बात कहीं गईं हैं. इसका उद्देश्य उत्तराखंड का विकास और ग्लोबल टूरिज्म के साथ देवभूमि की धार्मिक विरासत को जोड़ना है.

मुखिमठ में प्रधानमंत्री ने माँ दुर्गा की पूजा की जिसके बाद हरसिल में लोगों को संबोधित किया है. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (पुष्कर सिंह धामी) ने कहा “ हम आज इस एतिहासिक दृश्यों को देखकर गर्व महसूस कर रहे हैं ये कहते हुए प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.

गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने मुखवा गाँव में कहा की शीतकालीन पीठों पर हज़ारों श्रधालु आ चुके हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है.

राज्य की सरकार ने इसी साल विंटर टूरिज्म प्रोग्राम आयोजित किया है. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने राज्य में  पर्यटन, व्यवसाय और अर्थव्यवस्था को और मज़बूत करने के लिए 2 नये प्रोजेक्ट की घोषणा हुई हैं. साथ ही लोगो से आग्रेह किया की विदेशों में शादी न करके पहाड़ो की सुदरता में आकर पर्यटन को और बढ़ावा दे सकते है.

पीएम मोदी ने शीतकालीन चारधाम यात्रा करते हुए पहाड़ो के सुन्दर नजारों का दीदार किया है. जिसके बाद ही हरसिल में जनसभा को संबोधित किया और गंगा माँ की आरती की हैं

Related Post

One thought on “PM मोदी का उत्तराखंड दौरा, पर्यटन बढ़ाने पर दिया ज़ोर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *