CM धामी ने होली अभिनन्दन कार्यकर्म में शिरकत करते हुए. कार्यकर्ताओं के साथ लगाए ठुमके और रंगों की बारिश में हर कोई सराबोर हो गया. नगर निगम परिसर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में मेयर, मंत्री और विधायक भी शामिल हुए. इस मधुर अवसर पर संस्कृतिक कार्यकमों का आयोजन किया गया, और इस दौरान CM ने नगर निगम की कई सुविधाओं को ऑनलाइन करने के लिए एक महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर को लॉच किया.
होली की धूम प्रदेशभर में देखी जा रहीं है. होली मिलन के कार्यकम्र को आयोजित किया जा रहा है. सभी मंत्रीगण इन कार्यकम्रों में शामिल होने के लिए पहुंच रहें है. होली मिलन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर मोहब्बत से सराबोर होकर छाई हुई है. इसी बिच पुष्कर सिंह धामी का अनोखा अंदाज़ सुर्ख़ियों में है.

होली सम्मेलन कार्यकम्र में वह नाचते हुए नज़र आए. उन्होंने सबको होली की बधाई दी है. बीते दिनों मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चुक मामले में लगभग 5 सुरक्षाकर्मियों को हटाया गया है. इंटेलिजेंस मुख्यालय की और से इस कार्यवाई को अंजाम दिया गया है.
बता दे कि बीतें सोमवार सचिवालय में तैनात पांच कर्मचारियों को उनकी मूल तैनाती में वापस भेज दिया गया है. मामले की जाँच की जा रही है. मामले पर एक्शन तब लिया गया, जब CM धामी अपने कार्यालय जा रहे थे. इसी बीच वहां मौजूद एक कर्मचारी ने हंगामा मचा दिया. वहां पर यह सभी पांचो सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे.

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाकर्मी उस समय सतर्क रहते तो मामला इतना नहीं बढता. व्यक्ति सुरक्षा चक्र को आसानी से तोड़ सकता था. हालाँकि मामले में जाँच को प्राथमिकता से देखां जा रहा है.
इसे भी देखें-नैनीताल में होली का रंग, सैलानियों की उमड़ी भीड़, झील किनारे बढ़ी चहल-पहल
गनीमत है कि, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में मौजूद कर्मचारियों ने उसे रोक लिया। प्राथमिक जांच के बाद मंगलवार को इंटेलिजेंस मुख्यालय ने एएसआई शमशेर सिंह को हटाते हुए जिला हरिद्वार, कांस्टेबल पिंकी शैव को जिला देहरादून, कांस्टेबल संजीत शर्मा को पीएसी हरिद्वार, कांस्टेबल शीला शर्मा को जिला हरिद्वार और कांस्टेबल पीएसी अनिल सिंह को आईआरबी द्वितीय देहरादून उनके मूल तैनाती स्थल पर भेज दिया।
Story by-Megha Bhardwaj