भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को देहरादून एअरपोर्ट पहुंचे. वहाँ से पुलिस सुरक्षा के बीच ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए. जोलिग्रांत स्तिथ देहरादून एअरपोर्ट से बाहर निकलते ही उन्हें देख फैन्स सेल्फी खिचवाने के लिए उत्सुक दिखें. उसके बाद धोनी ऋषिकेश के लिए निकल गए.
क्रिकेटर ऋषभ पन्त की बहन की है शादी
जानकारी के अनुसार बुधवार को धोनी ऋषभ पन्त की बहन की शादी में शामिल हो सकते है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उत्तराखंड में अपने परिवार के साथ अपने गाँव में शिरकत करते रहते है.
यह भी देखें-नैनीताल में होली का रंग, सैलानियों की उमड़ी भीड़, झील किनारे बढ़ी चहल-पहल
शादी का कार्यकर्म मसूरी में है
शादी के सभी कार्यकर्म मसूरी में आयोजित किए जा रहे है. साक्षी पन्त की शादी अंकित चौधरी से हो रही है. दोनों एक दुसरे को नौ साल से जानते है.पिछले साल दोनों लन्दन में सगाई के बंधन में बंधे थे. मंगलवार को मेंहदी की रस्मे हुई, जबकि बुधवार को शादी की डेट फिक्स हो गई है.
शादी में ICC के चेयरमैन जय शाह समेत कई भारतीय टीम प्लेयर शामिल होंगे. शादी के लिए मशहूर होटल सिवाय बुक किया गया है.
Story by-Megha Bhardwaj