Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

धामी सरकार का अवैध मदरसों पर शिकंजा तेज़, 52 से ज्यादा हुए सील

CM पुष्कर सिंह धामी की कार्यवाही के बाद, पुलिस प्रशासन की ओर से उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के देहरादून, उधमसिंह नगर सहित कई जिलों में पिछले 15 दिनों में अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जा रहा है।

पुलिस प्रशासन की जांच में नियमों के उल्लंघन में पाए गए मदरसों को सील कर दिया गया है। वहीं उधमसिंघनगर जिले के खटीमा में 8 अवैध मदरसों को भी सील किया गया है। सीएम धामी के निर्देश के बाद कार्यवाही में जुटी पुलिस की टीम ने उत्तराखंड के अन्य जिलों में अवैध मदरसों की जांच करने के बाद अनियमिताएं मिलने पर उन्हें सील कर दिया है।

हालांकि प्रशासन की कार्यवाही को देखकर मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया। वहीं एसडीएम ने बताया कि जिन मदरसों को सील किया गया है। वहां पढ़ रहे बच्चों का नजदीकी स्कूल में दाखिला कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार सरकार का कहना है कि, अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेंगा।

प्रशासन ने सहसपुर में बिना मान्यता के चल रहे 12 मदरसों को सील किया। जबकि सोमवार को हुई कार्यवाही में 10 मदरसे सील हुए। अभी तक पछुवादून में 31 मदरसों को सील किया जा चुका है।

सीमावर्ती इलाकों में भी सख्ती

भारत-नेपाल सीमा के पास भी कई अवैध मदरसों की जांच की गई, जिनमें से चार को तुरंत सील कर दिया गया, जबकि चार अन्य को नोटिस जारी कर दिया गया है।

अभियान जारी रहेगा

सरकारी अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान अभी और तेज किया जाएगा, ताकि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को नियमानुसार बनाए रखा जा सके। जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रही है।

प्रशासन की इस कार्रवाई से प्रदेश में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर सख्ती देखने को मिल रही है, और आगे भी इस दिशा में कार्रवाई जारी रहेगी।

सील किए गए मदरसों की सूची:

  1. मदरसा दारुल कुरान – सकूरिया ग्राम, केदारवाला
  2. मदरसा इस्लामिया इमाम आसिफ – केदारवाला
  3. मदरसा जामिया आइशा लिल्बनात – केदारवाला
  4. मदरसा इस्लामिया मेहदुल कुरान – अपर छरबा
  5. मदरसा दारुल कुरान इस्लामनगर – खुशहालपुर
  6. मदरसा जमितुल ब्लाग – पोधी खाला, सहसपुर
  7. मदरसा मिफ्ताहुल उलूम – सहसपुर
  8. मदरसा रफातुल कुरान – गुर्जर बस्ती, शंकरपुर रामपुर
  9. मदरसा जामिया नुसरत उल कुरान – ग्राम कल्याणपुर हसनपुर
  10. मदरसा कासामिया दारुल उलूम हनफिया – ग्राम हसनपुर कल्याणपुर
  11. मदरसा जामिया मजहरुल उलूम – मलूकचंद, शेरपुर
  12. मदरसा इदारा एशहाब-ए-सुफा – ग्राम माजरी

Story by-Megha Bhardwaj

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *