देहरादून: उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम (उपनल) अब अपने कर्मचारियों की मृत्यु पर उनके परिवार को 1.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगा। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उपनल के 21वें स्थापना दिवस समारोह में यह घोषणा की। इसके साथ ही, प्रदेश के प्रत्येक जिले के एक-एक गांव में सैनिक कल्याण के क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे।
मंत्री जोशी ने बताया कि उपनल की आय का 50 प्रतिशत तक वेलफेयर फंड में दिया जाएगा। इसके अलावा, माणा आपदा को ध्यान में रखते हुए उपनल, मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगा।
क्लिक करें : Holi 2025: उत्तराखंड में मिलावटखोरों पर शिकंजा, SOP जारी, भारी जुर्माना के साथ होगी जेल
पूर्व सैनिकों व वीर नारियों के लिए रोजगार का बड़ा जरिया बना उपनल
मंत्री ने कहा कि उपनल ने पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों को रोजगार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आमतौर पर सैनिक 35 से 40 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त हो जाते हैं, ऐसे में उनके लिए आजीविका के नए अवसर उपलब्ध कराना जरूरी है। उपनल के माध्यम से अब तक 24,746 लोगों को रोजगार दिया जा चुका है, जबकि पिछले एक वर्ष में 2,500 पूर्व सैनिकों को विभिन्न राज्यों में नियुक्ति मिली है।
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने उपनल के मुख्यालय के लिए मुफ्त भूमि देने की मंजूरी दे दी है और अगले एक साल में इसका मुख्यालय बनकर तैयार हो जाएगा। इस पहल से उपनल को सालाना करीब 40 करोड़ रुपये का सर्विस चार्ज मिलने की संभावना है।
विदेशों में भी नौकरी के अवसर
समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो संदेश के जरिए कहा कि जल्द ही उपनल के माध्यम से विदेशों में भी पूर्व सैनिकों को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
सम्मानित किए गए कर्मचारी
समारोह में उपनल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इनमें डीजीएम मेजर हिमांशु रौतेला (सेनि), सूबेदार मेजर राजेंद्र प्रसाद, हवलदार सुभाष चंद्र जख्मोला, हवलदार बाबूराम क्षेत्री, नायक सतेश्वर प्रसाद सती, संजय रावत, प्रियंका नेगी, नायक जीत पाल सिंह, सूबेदार दीपक सिंह नेगी शामिल रहे।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी, उपनल चेयरमैन मेजर जनरल सम्मी सभरवाल (सेनि), उपनल के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट, निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर अमृत लाल समेत कई पूर्व सैन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
[…] और पढ़ें : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की बड़ी … […]