हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित लोधामंडी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक घर में बारूद के धमाके से हड़कंप मच गया। विस्फोट इतना तेज़ था कि कमरे की छत उड़ गई और दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में घर का मालिक, जो आतिशबाजी का काम करता था, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि घर में अवैध रूप से बारूद जमा किया गया था, जिसका इस्तेमाल पटाखे बनाने में किया जाता था। आशंका जताई जा रही है कि बारूद में किसी कारणवश आग लग गई, जिससे जोरदार धमाका हुआ।
घटना के समय घर का मालिक आज़ाद अली कमरे में ही मौजूद था। विस्फोट के कारण वह मलबे में दब गया और बुरी तरह घायल हो गया। पड़ोसियों ने तुरंत उसे मलबे से निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
धमाके से मची अफरा-तफरी
विस्फोट की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि आसपास के लोग घबरा गए। शुरुआत में लोगों को लगा कि कोई गैस सिलिंडर फटा है। बाद में जब पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की, तब पता चला कि यह धमाका घर में रखे बारूद की वजह से हुआ था। पुलिस ने मौके से पटाखे बनाने का सामान जब्त कर लिया है।
इसे भी देखें-उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा, CM धामी ने दिए विशेष निर्देश
पुलिस की कार्रवाई
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला पटाखों के लिए बारूद इकट्ठा करने से जुड़ा लग रहा है। हालांकि, सभी एंगल से जांच की जा रही है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने आदेश दिए हैं कि इलाके में अवैध पटाखा निर्माण से जुड़े लोगों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
Story by-Megha Bhardwaj