देहरादून दौरे पर पीएम मोदी से मिले आपदा प्रभावित, दर्द सुनकर भावुक हुए सब
                                उत्तराखंड के धराली गांव के आपदा प्रभावित लोग जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले तो वहां का माहौल भावुक हो गया। 5 अगस्त को आई भीषण आपदा ने कई परिवारों से उनका सब कुछ छीन लिया। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने अपना दर्द साझा किया और आंखों में आंसू लिए तबाही का हाल सुनाया।
बेटे को खोकर टूटी मां
धराली की कामेश्वरी देवी का जवान बेटा आकाश इस आपदा में मारा गया। पीएम मोदी से मिलने के दौरान कामेश्वरी देवी अपने बेटे को खोने के दुख से इतनी टूट चुकी थीं कि कुछ बोल ही नहीं पाईं। उनकी आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे। वह बस इतना ही कह सकीं कि,
“इस आपदा ने हमसे सब कुछ छीन लिया, परिवार का सहारा और मेरा बेटा भी चला गया।”
ग्रामीणों की व्यथा
प्रधानमंत्री से मिलने वालों में गांव के प्रधान अजय नेगी, बीडीसी सदस्य सुशील पंवार, महिला मंगल दल की अध्यक्ष सुनीता देवी और कामेश्वरी देवी शामिल थीं।
अजय नेगी ने बताया कि उन्होंने इस आपदा में अपने चचेरे भाई समेत कई लोगों को खो दिया।
सुशील पंवार का छोटा भाई और उसका पूरा परिवार इस त्रासदी में समाप्त हो गया।
सुनीता देवी ने अपने जीवन की सारी कमाई गंवा दी। उनका घर, होमस्टे और बगीचे सबकुछ कुछ ही पलों में मलबे में दब गया।
अब तक सिर्फ एक शव मिला
आपदा में लापता हुए कई लोगों का कोई सुराग नहीं मिला। अब तक सिर्फ कामेश्वरी देवी के बेटे आकाश का शव ही बरामद हो पाया है।
गांव के लोगों ने पीएम मोदी के सामने अपने आंसू और दर्द साझा किया। वहां मौजूद हर कोई इस त्रासदी को सुनकर भावुक हो उठा।










